तलाक मुद्दे पर मुस्लिम समाज को जागरुक होने की जरुरत हैं: इन्द्रेश कुमार
Source: Muslim Rashtriya Manch Date: 19 Oct 2016 18:41:12 |
रांची, 18 अक्तूबर: “तलाक यह खुदा को सबसे नापसंद गुनाह है. इस मुद्दे पर मुस्लिम समाज को जागरूक होने की जरुरत हैं”. यह कहना हैं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री इन्द्रेश कुमार का.
इन्द्रेश कुमार मंगलवार 18 अक्तूबर को रांची के मंथन हॉल में आयोजित तालीम, तरक्की, और राष्ट्रीय एकता इस विषय पर “अल्पसंख्यक सम्मलेन” को बतौर मुख्य अथिति संबोधित कर रहे थे. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, एवं सेंट्रल वक्फ कौंसिल, नेशनल वक्फ डेवलपमेंट कमेटी नयी दिल्ली के सदस्य मोहम्मद सलीम अशरफी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे.
सम्मान्नित अतिथि के रूप में श्रीमती लुइस मरांडी (मंत्री, झारखण्ड सरकार), श्री अमर वाउरी (मंत्री, झारखण्ड सरकार), श्री राम टहल चौधरी, सांसद रांची, श्री जीतू चरण राम (विधायक, कांके) श्री राम कुमार पाहन (विधायक, खिजरी) मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह संगठन संयोजक श्री गोलोक बिहारी राय, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ शहीद अख्तर, हाजी अफसर क़ुरैशी, श्री कयामुद्दीन, श्रीमती फरहाना खातून आदि मान्यवर उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम के पहले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में "सलाम 1857" के अंतर्गत झारखण्ड के शहीदों-- शहीद शेख भिखारी, शहीद टिकेट उमराव सिंह और अन्य शहीदों को चुटूपालू घाटी, रामगढ़ शहीद स्मृति स्थल जाकर श्रद्धांजलि दियी.
मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने शहीद स्थल पर जाकर दोनों शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये. उन्होंने कहा की भारत माता को लाखो शहीदों के बलिदान के बाद आजादी मिली. इसमें सभी जाती व् धर्मं के लोगों ने भाग ल्किया. उनकी क़ुरबानी को हम कभी नहीं भूल सकते.
इस मौके पर मोहम्मद अशरफ, ऐनुल हुदा, मौलाना ज़ियाउल हक़, रज़ी अहमद, फ़िरोज़ आलम, अशफाक आलम, करीम खान, नाज़िश हसन, मुश्ताक खान, ज़हीर खान, वासिम खान, मो एजाज़ व दानिश्वराने क़ौम, अइम्मा ए मसाजिद, मुफ्तियाने एकराम, उलमा एकराम के साथ साथ मंच के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में मुस्लिम मंच द्वारा अनाज बैंक के प्रारंभ करने हेतु पासबुक का भी वितरण किया गया. अनाज बैंक की जिम्मेदारी सरवरी बेगम को सोंप दी हैं.